पीलीभीत, जून 30 -- पूरनपुर, संवाददाता। बनबसा बैराज से शारदा नदी में शनिवार को एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी डिस्चार्ज किए जाने के बाद शारदा नदी उफना गई है। पानी ट्रांस शारदा क्षेत्र पहुंच गया है। ऐसे में कलीनगर व पूरनपुर तहसील प्रशासन ने राजस्व टीमों को निगरानी के लिए कह दिया है। जिले में शारदा का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने ग्रामीणों को भी सचेत किया है। शनिवार की शाम करीब चार बजे बनबसा बैराज से शारदा नदी में 1.15 लाखक्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया था। यह पानी देर रात तक हजारा क्षेत्र शारदा नदी में पहुंच गया। जिससे शारदा उफना गई। नदी में जलस्तर बढ़ जाने के बाद प्रशासन ने नदी किनारे स्थित गांव के लोगों को सचेत रहने की बात कही है। एसडीएम ने बताया की शारदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ चल रहा है। ऐसे में नदी किनारे स्थित गांव के लोगों को सचेत कर ...