लखीमपुरखीरी, जुलाई 9 -- क्षेत्र के माथुरपुर गांव में घाघरा नदी का कटान लगातार तेज होता जा रहा है। इससे गांव के लोग परेशान हैं। नदी के कटान को देखते हुए अपने घरों का सामान सुरक्षित स्थानों को पहुंचा रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि गांव के मैकू, संतू, संध्या देवी, उर्मिला और गीता देवी सहित कई ग्रामीणों के मकानों तक नदी की धारा पहुंच चुकी है। यह लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। गांव के समीप ही नदी अब गन्ना और धान की खड़ी फसलों को निगल रही है। कटान की चपेट में आए परिवार अपनी गृहस्थी समेटकर अस्थायी ठिकानों की तलाश में भटक रहे हैं। बचाव के नाम पर बाढ़ खंड द्वारा केवल बोरियों में मिट्टी भरवाकर खाना पूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह अस्थायी उपाय नदी के रौद्र रूप के आगे नाकाम साबित हो रहा है। मैकू की झो...