लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- धौरहरा और सदर तहसील के गांवों में शारदा नदी की बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। शारदा के साथ ही चौका नदी का पानी बढ़ गया है। उधर धौरहरा के समदहा बंधा के कई मीटर तक फट जाने से 50 से ज्यादा गांव जलमग्न हैं। इन गांवों तक जाने का रास्ता बंद हो गया है। किसी तरह अपनी जान बचाकर निकले लोग अब हाईवे 730 के किनारे रह रहे हैं। पांच दिन की बाढ़ ने उनको बेघर कर डाला है। ग्रामीणों के मवेशी भी हाइवे किनारे बांधे हैं। बाढ़ का पानी नकहा बाजार तक पहुंच गया है। नकहा ब्लॉक परिसर और सीएचसी में बाढ़ का पानी भरा है। एडीएम ने ट्रैक्टर से और सदर विधायक ने नाव से जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका दुखदर्द जाना। पिछले हफ्ते भर से शारदा और सहायक चौका नदी उफान पर है। नेशनल हाइवे 730 से धौरहरा डायवर्जन, रेहरिया, तेजवापुर,भदफर, ढोलनापुर, लुधौनी, खानीपुर...