लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- बम्हनपुर, संवाददाता। शारदानगर में मिली एक लावारिस लाश पर दो परिवारों ने अपना-अपना हक जताया है। दोनों ने शव को अपने परिवार के सदस्य का बताया है। विवाद के चलते पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जा सका। अब सोमवार को इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शनिवार को शारदानगर क्षेत्र में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। रविवार को इस शव पर दावेदारी करने दो पक्ष सामने आ गए। मझगईं थाने के गांव बौधिया कलां निवासी गोकुल प्रसाद ने यह शव अपने तीस वर्षीय बेटे विजयपाल का बताते हुए कहा कि विजयपाल मझरा पूरब के भंगहा गांव में रहकर डाक्टरी करता था। 12 अगस्त को घर में विवाद के बाद वह गुस्से में घर छोड़कर चला गया था। 13 अगस्त को परिवार के लोगों ने पढ़ुआ थाने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। दूसरी तरफ, थाना फूलबेहड़ के पिपरा मरोड़ा गांव के 42 वर्षीय रामाशीष के परिजन भी...