जहानाबाद, जून 6 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला विधिज्ञ संघ में संघ के अध्यक्ष गिरिजा नंदन प्रसाद की अध्यक्षता में जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में नव नियुक्त लोक अभियोजक शारदानंद कुमार को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया कि शारदानंद कुमार पूर्व से भी अपर लोक अभियोजक के रूप में काम कर रहे थे। अधिवक्ताओं ने फूल माला से नए लोक अभियोजक का स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के सचिव अवधेश कुमार, अधिवक्ता अनिल कुमार, रजनीश कुमार, महेंद्र प्रसाद, श्याम देव यादव, अवधेश प्रसाद, कमलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार, बिंदु भूषण प्रसाद, सुधीर कुमार, साधना कुमारी, अमर कुमार, सरकारी वकील राम बिंदु सिन्हा समेत सभी अपर लोक अभियोजक एवं विशेष लोक अभियोजक उपस्थित रहे। शारदानंद ने अपने संबोधन में कहा कि मैं कानून के दायरे में रहकर कार्य...