वाराणसी, नवम्बर 26 -- बाबतपुर (वाराणसी)। शारजाह में छूटा यात्रियों का लगेज बैग एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान से मंगलवार की सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गया। एयरलाइंस ने यात्रियों को बुलाकर उन्हें बैग सौंप दिये। जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, मऊ आदि जिलों के विमान यात्री पहुंचे थे। सोमवार को शारजाह से आये एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के 148 यात्रियों में से 119 का सामान वहीं एयरपोर्ट पर छूट गया था। एयरलाइंस अधिकारियों का कहना था कि लगन सीजन को देखते हुए ज्यादातर यात्री बैग की जगह अपने साथ बड़े कार्टन लेकर आ रहे हैं। कार्टन की लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई अधिक होती है। विमान में जगह कम होने से बैग के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं हो पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...