जमशेदपुर, नवम्बर 19 -- शायरों तथा साहित्यकारों का स्वागत करना जमशेदपुर की साहित्यिक परंपरा रही है। विगत संध्या सुंदरबन कॉलोनी में कुल्टी धनबाद से आए उर्दू के शायर मेराज अहमद मेराज के सम्मान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अनवर अदीब ने की। मिसाल अहमद द्वारा कुरान की तिलावत से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मेजबान शायर अहमद बद्र ने मेहमान शायर मेराज अहमद मेराज का परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मेराज साहब एक उस्ताद शायर हैं और धनबाद की नई पीढ़ी में शायरी की ज्योत जला रहे हैं। गोष्ठी में यहां के कई जानेमाने शायरों ने भाग लिया और अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। जिनमें अहमद बद्र, गौहर अजीज, रिजवान औरंगाबादी,स्ईद अहसन, नजीर अहमद नजीर, सद्दाम गनी, सफीउल्लाह सफी, सकलैन मुश्तक तथा शोएब अख्तर के नाम प्रमुख हैं। कार्यक्रम का संचालन ...