प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। उर्दू की दुनिया के मशहूर शायरों में शुमार वरिष्ठ शायर इकबाल दानिश का बुधवार की शाम चार बजे उनके गुलाबबाड़ी, रोशनबाग स्थित आवास पर इंतकाल हो गया। वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे। रात दस बजे उन्हें अटाला स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। उनके इंतकाल पर गुफ्तगू संस्था के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी, मनमोहन सिंह तन्हा, रेशादुल इस्लाम, मासूम रजा राशदी, अनिल मानव, सेलाल इलाहाबादी, नरेश कुमार महरानी, प्रभाशंकर शर्मा, शिवाजी यादव, नीना मोहन श्रीवास्तव, अर्चना जायसवाल, आदि ने दुख व्यक्त किया है। बता दें कि संस्था की ओर से उन्हें वर्ष 2021 में अकबर इलाहाबादी अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...