अमरोहा, फरवरी 19 -- अमरोहा। नौगावां सादात में महफिल-ए-नूर शीर्षक से आयोजित हुए मुशायरे में ईरान से आए विख्यात धर्मगुरु आकाए हसन जहांगीर ने अंजुमन-ए-आब्दिया के साहिब बयाज एवं शायर अली अब्बास नौगांवी को किब्ला सिब्ते नबी अवार्ड से सम्मानित किया। अब्बास नौगांवी को यह सम्मान विशेष तौर पर उनकी साहित्यिक सेवाओं, शायरी और नौहाख्वानी को लेकर दिया गया। अवार्ड मिलने पर शायर डा.हुसैन अहमद आजम, इरशाद अहमद शरर, डा.मुबीन रहबर, लियाकत कमालपुरी, डा.असलम बुलंदशहरी, कवि डा.आलोक बेजान, महाकवि देवेंद्र देव मिर्जापुर ने सैयद अली अब्बास को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...