वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मानव रक्त फाउंडेशन, सौहार्द पीस सेंटर और विश्व ज्योति जनसंचार समिति की ओर से पीलीकोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन हुआ। मुम्बई के शायर शकील आज़मी ने शेर 'बात ऐसी कोई बात न थी, हम उसी बात पर झगड़ रहे थे' .के माध्यम से आपसी मोहब्बत का संदेश दिया। शायर अजग शाकरी ने 'जब हम अपने घर आये, आंख में आंसू भर आये' .से भावुक कर दिया। दिल्ली की शायरा डॉ. अना देहलवी ने रूमानी ग़ज़ल 'प्यार के फूल मेरे दिल में खिलाने वाले.' पढ़कर खूब वाहवाही पाई। हास्य कवि डंडा बनारसी ने अपने चुटीले अंदाज से श्रोताओं को खूब ठहाके लगवाए। लखनऊ के शाहबाज़ तालिब, बाराबंकी के फैज़ खुमार बाराबंकवी, शाकिर फूलपुरी, रीना तिवारी और चेतना तिवारी ने भी प्रभावी प्रस्तुति दी। संचालन सतलज राहत इन्दौरी ने क...