पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। ग्रेस पब्लिक स्कूल ख़ुदागंज में उर्दू दिवस के अवसर पर जश्ने यौमे उर्दू मनाया गया। हिंदी उर्दू मंच के तत्वावधान में एक शेरी नशिस्त/काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मो. लईक खां कामिल ने की। मुख्य अतिथि नसीम खां रहे। संचालन ज़ियाउद्दीन ज़िया ने किया। कार्यक्रम का आरंभ देवेंद्र कन्हैया के देश भक्ति गीत से हुआ। बरेली से आए मेहमान शायरों और कवियों में कुमार कौशल, सोहेल बरेलवी, अभिषेक अग्निहोत्री, रिज़वान फरीदी तथा पीयूष गोयल बेदिल ने बेहतरीन कलाम से नवाजा। इसके अलावा स्थानीय शायरों और कवियों में असलम वारसी , कुलदीप कल्प, जुल्फिकार नाजिश, शिवओम मिश्रा अनवर, मुजीब साहिल, अमित श्रीवास्तव, ज़ियाउद्दीन ज़िया एडवोकेट, डॉ. देशबंधु तनहा, शराफत हुसैन शाद, ज़ुबैर साकिब, मोहन सिंह, मुकर्रम हैदर, प्रोग्राम के अध...