गाज़ियाबाद, अप्रैल 14 -- गाजियाबाद। सेलिब्रेशन क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मद्रास क्लब ने शायन जमाल के खेल की बदौलत दिनेश राज क्रिकेट एकेडमी को छह रन से शिकस्त दी।शायन जमाल ने 133 रन बनाने के साथ दो विकेट भी लिए। सोमवार को पुष्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मद्रास क्लब और दिनेश राज क्रिकेट एकेडमी के बीच टक्कर हुई। मद्रास क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट खोकर 244 रन का स्कोर खड़ा किया।शायन जमाल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 133 रन की धुआंधार पारी खेली। शुभांशु नायक ने 37 रन बनाए। आर्य मिश्रा को तीन विकेट प्राप्त हुआ। 245 रन को हासिल करने के इरादे से उतरी दिनेश राज क्रिकेट एकेडमी की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर पूरे 40 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 238 रन ही बना सकी...