चक्रधरपुर, मई 5 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल से चलने वाली मेमू ट्रेनों का समय सारिणी जारी किया गया है। पैसेंजर से मेमू ट्रेनों के रुप में दब्दील किए जाने के बाद इन ट्रेनों का समय सारिणी में भी चंद बदलाव किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 68009 टाटानगर-चक्रधरपुर मेमू टाटानगर से 19.40 बजे यानि शाम 7 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन आदित्यपुर 19.47 बजे पहुंचेगी और 19.48 बजे खुलेगी। गम्हरिया(19.53-19.54) वीरबांस(20.01-20.02) सीनी (20.08-20.09) महालीमुरुप (08.15-20.16) राजखरसांवां (20.23-2024) बड़ाबांबो (20.35-20.37) और यह ट्रेन चक्रधरपुर 21.30 बजे यानि रात 9. 30 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार हटिया झारसुगुड़ा मेमू हटिया से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी और यह 16.35 बजे नुआगांव पहंचेगी। नुआगांव और झारसुगुड़ा के बीच इस ट्रेन का...