नई दिल्ली।, नवम्बर 13 -- दिल्ली के लाल किला धमाका मामले की मुख्य संदिग्ध डॉ. शाहीन सईद के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। शाहीन सईद फरीदाबाद के अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में अपनी 'दिन की नौकरी' खत्म करने के बाद हर दिन शाम 4 बजे के बाद अपने काम के बारे में रहस्यमय तरीके से बात करती थी। जांच से परिचित अधिकारियों ने बताया कि सईद अपने साथ तस्बीह (माला) और हदीस की किताब रखती थी। एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में उसके एक सहकर्मी के हवाले से कहा है कि वह अजीब व्यवहार करती थी। नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने कहा कि सईद संस्थान के नियमों का पालन नहीं करती थी और अक्सर किसी को बताए बिना ही चली जाती थी। अल-फलाह संस्थान ने लाल किला हमले से खुद को अलग कर लिया है और जांच में सहयोग करने तथा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अटूट प्रतिब...