भागलपुर, मई 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम। शाम होते अंधेरा हो जाता है, कभी सायरन बजता है तो कभी आकाश में तेज रोशनी होती है। पूरी रात दहशत में गुजरी। पंजाब के होशियारपुर में रहकर पट्टे पर टाइल्स लगाने का काम करने वाले नारायणपुर के रविन कुमार ने यह बात शुक्रवार को अपने परिजनों को बतायी। परिजनों ने बताया कि रात में ही रबिन का फोन आया था, लेकिन तब उतना नहीं समझ पाया था। रबिन ने बताया कि रात में ज्यादा दहशत वाली स्थिति लगती है। गुरुवार को पूरी रात तो जागकर काटनी पड़ी, क्योंकि ऐसा लगता था कि कहीं गोला न गिर जाए। डर जैसा माहौल हो गया था। दरअसल गुरुवार की शाम के बाद पाकिस्तान ने सीमाई क्षेत्रों में हमला कर दिया था जिसका भारतीय सेना ने पूरी रात मुंहतोड़ जवाब दिया। भागलपुर से बड़ी संख्या में लोग राजस्थान, गुजरात और पंजाब में काम करने जाते हैं। कुछ...