सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- बेंवा। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा में मरीजों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। शाम ढलते ही अस्पताल परिसर में सन्नाटा पसर जाता है और इसी बीच आवारा कुत्तों का झुंड अस्पताल के चारों ओर जमावड़ा लगा लेता है। इससे दूर-दराज़ से इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरा होते ही कुत्तों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचना भी जोखिम भरा हो जाता है। कुछ मरीजों ने शिकायत की कि कई बार कुत्ते पीछा करने लगते हैं जिससे बुजुर्ग व महिलाएं डर जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...