समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- रोसड़ा। जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद शाम तक राजनीतिक चर्चा अपने चरम पर रही। मतदान खत्म होते ही गांवों से लेकर चौक चौराहों, चाय की दुकानों से लेकर सामाजिक मिलन स्थलों तक हर जगह चुनावी गणित का दौर शुरू हो गया। कोई कह रहा था कि इस बार फलां पार्टी की हवा है, तो कोई अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मजबूत रुझान बताते हुए सीट निकाल लेने की बात कह रहा था। मतदान के समाप्त होते ही शाम छह बजे के बाद प्रत्याशियों के कैंपों में भी चहल-पहल बढ़ गई। प्रत्याशी अपने-अपने बूथ एजेंटों और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से लगातार रुझान की जानकारी ले रहे थे। कहां किस समुदाय का कितना वोट ट्रांसफर हुआ और कौन-सा बूथ किस ओर झुका, यह आंकड़ा जुटाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। समर्थकों की टोल...