रांची, मई 11 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के कई गांव इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से जूझ रहे हैं। किशुनपुर, खुदीबीर, अम्बाटोली और बंदापाड़ी समेत आसपास के गांवों में हर शाम जंगली हाथियों का दल प्रवेश कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। किशुनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से हाथियों का दल रोज शाम को गांव के आसपास घूम रहा है, जिससे लोग घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। हाथियों द्वारा फसलों को रौंदने और मकानों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। वन विभाग नहीं दे रहा सहयोग, ग्रामीणों में नाराजगी: ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न ही हाथी भगाने के लिए टॉर्च, पटाखे या अन्य सामग्री मुहैया कराई गई है। ग्रामीण अपनी तरफ से ...