गोंडा, सितम्बर 24 -- मेहनौन, संवाददाता । शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने बुधवार की देर शाम इटियाथोक कस्बे में लगे डेकोरेटेड लाइट का उद्घाटन किया। कस्बा इटियाथोक के मुख्य बाजार में जर्जर सड़क और जल निकासी से लोग त्रस्त थे। पूर्व प्रधान बच्चा राम यादव ने चार दशक पूर्व अपने कार्यकाल में कस्बे में दोनो तरफ नाली का निर्माण करवाया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने कार्यकाल में सांसद निधि से कस्बे की जर्जर सड़क को सीसी रोड बनवाया था। उसके बाद जर्जर सड़क और नालियों की हालात खराब होती गई। क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने कस्बेवासियों की दिक्कत को प्राथमिकता में लिया और विधायक निधि से कस्बे में सीसी रोड निर्माण, सड़क के दोनों तरफ कलरफुल इंटरलॉकिंग औ...