नई दिल्ली, जुलाई 3 -- बारिश का मौसम अपने साथ हरियाली लेकर आता है। लेकिन घर में ये मौसम आफत की तरह रहता है। जहां देखो वहां कीड़े-मकोड़ों और बैक्टीरिया की फौज नजर आती है। वहीं रही हुई कसर ये बरसाती कीड़े पूरा कर देते हैं। घर में शाम होते ही लाइट जली नहीं कि एक दो नहीं बल्कि पूरी की पूरी फौज घर में घुसने लगती हैं। इन कीड़ों से छुटकारा पाना है तो कुछ घरेलू उपाय अपनाएं। क्योंकि कई बार ये कीड़े काट लेते हैं। खासतौर पर घर में अगर छोटे बच्चे है जो जमीन पर बैठते हैं या खेलते हैं, उन्हें काट लेने का डर ज्यादा होता है। इसलिए घर में इनकी आवक कम करने के लिए ये तरीके अपनाएं।बरसाती कीड़े, कीट-पतंगों से छुटकारा पाने के उपायजाली लगवाएं काफी सारे घरों में खिड़की-दरवाजों पर जाली नहीं लगी होती है। जिसकी वजह से जरा से सुराख से भी ये कीड़े घर में घुस जाते हैं।...