कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। शाम होते ही शहर का वायु प्रदूषण बढ़ जा रहा है। शाम छह बजे ही शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 193 पहुंच गया। नगर का एक्यूआई शुक्रवार को 186 घोषित किया गया जबकि दिल्ली का एक्यूआई 354 पर रहा। नेहरू नगर सेंटर का एक्यूआई ऑरेंज जोन 210 में चला गया। सांस के मरीजों के लिए यह गंभीर माना जाता है। पिछले 72 घंटों में एक्यूआई भी बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 160, गुरुवार को 185 और शुक्रवार को बढ़कर 186 पर आ गया। शाम छह बजे इसका एक्यूाई 193 यानी ऑरेंज श्रेणी में चला गया था। सर्दी के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा। तेज उत्तर पश्चिमी हवाओं के बावजूद प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। नेहरू नगर सेंटर पर धूल-धुआं की मात्रा बढ़ गई। शाम छह बजे यहां का एक्यूआई 210 पर आ गया। पीएम 2.5 की मात्रा 303 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। वहीं, ...