रांची, मई 23 -- मैक्लुस्कीगंज, प्रतिनिधि। धमधमियां में शाम होते ही सड़कों पर आवारा मवेशियों के कब्जा रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं कई बार यह मवेशी सड़क किनारे खड़ी बाइक को गिरा देते, जिससे बाईक में भी टूट- फूट हो जाती है। आवारा पशुओं का डेरा कभी न खत्म होने वाली समस्या बन गई है। जिसे कभी भी देखा जा सकता है। वहीं धमधमियां रोड़ में भी मवेशी सड़क पर बैठा रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशियों का कब्जा होने के पीछे बहुत हद तक पशुपालक भी जिम्मेदार है। मवेशियों से हित साधने के बाद इन्हें सड़कों पर आवारा घूमने के लिए इस तरह छोड़ दिया जाता है। जैसे मवेशी से उनका कोई नाता न हो और दुघर्टना में मवेशी की मौत हो जाने के बाद वे मुआवजा के लिए मवेशियों पर दावा करते है। लोग अपनी बैल...