बांका, मई 19 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बांका-ढाकामोड़ को जोड़ने वाली लाइफ-लाइन चांदन पुल व बांका-अमरपुर को जोड़ने वाली रेलवे ओवरब्रिज शाम होते ही अंधेरे में गुम हो जाता है। दरअसल, चांदन पुल बन कर तैयार हो गया है। लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद भी अबतक पुल पर लाइट की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। जबकि 50 करोड़ की लागत से पुल निर्माण किये जाने के साथ-साथ पुल पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की योजना थी। वाबजूद इसके अबतक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा सका है। इधर, रेलवे ओवरब्रिज बने वर्षो बीत चुका है और इस पर लाइट की व्यवस्था नहीं किया जा सका है। नतीजतन, एक ओर जहां शाम होते ही पुल पर अंधेरा छाए होने की वजह से दुर्घटना होती है। वहीं दूसरी ओर अपराध की आशंका बनी रहती है। स्थिति यह है कि पुल पर दिन का सफ़र तो सुहाना है, परंतु रात में रोशनी के अभाव में इस म...