साहिबगंज, नवम्बर 15 -- शाम से सुबह तक ही रहता ठंड का असर, दिन बना सुहावना साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के इलाके में बीते कई दिनों से ठंड अपेक्षाकृत कम हुई है। अभी के समय शाम ढलने के बाद से लेकर सुबह तक ही ठंड का अहसास हो रहा है। दरअसल, पछुआ हवा रूकने के बाद से ठंड में वृद्धि भी रूक सी गयी है। दिन भर मौसम सुहावना रहता है न ठंड और न गर्मी ही दिन में रहती है। हालांकि अब धूप की तपिश काफी नरम हो गयी है। दिनभर मौसम में धुंध सा छाया रहता है। इस कारण जिस रफ्तार से ठंड ने पांव पसारने शुरू किये थे । उससे यही लग रहा था कि नवम्बर में ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी। लेकिन अभी मौसम का मिजाज तल्ख नहीं हुआ है । नॉर्मल ठंड ही पड़ रहे हैं। दिन और रात के तापमान में कोई खास गिरावट नजर नहीं आ रही है। अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री पर है। इधर, शाम ढ...