नवादा, अप्रैल 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित 'हंसी के रंग हिन्दुस्तान के संग हास्य कवि सम्मेलन की सुनहरी शाम श्रोता प्रेमियों के नाम रहा। वर्षा के झीनी-झीनी बेहद हल्की बूंदों और सर-सर करती ठंडी हवाओं के बीच प्राकृतिक फूलों और आकर्षक लाइट से सजे आदर्श सिटी के मुक्ताकाश तले सुसज्जित मंच पर हास्य और व्यंग्य की फुहारों का साथ मिला तो सारा वातावरण ही खुशगवार हो गया। इस क्रम में हर विधा से जुड़े विविध रस की काव्य प्रस्तुतियों से गजब का साहित्यिक माहौल बन गया और दर्शक दीर्घा हर रंग में रंगते चले गए। हास्य कवि सम्मेलन के स्वरूप वाले इस काव्योत्सव में श्रोताओं ने जमकर ठहाके लगाए। लोगों के आनन्दातिरेक का यह आलम था कि कई बार लोग कुर्सियां छोड़-छोड़ लोटपोट होते रहे। जैसे-जैसे सुनहरी शाम रात में बदली वि...