नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Diwali 2025 Timing: इस साल 20 अक्टूबर को कार्तिक मास की दिवाली मनाई जाएगी। दीपकों का ये त्योहार मुख्य रूप से धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि के देवता श्री गणेश जी को समर्पित है। दिवाली के दिन शाम में शुभ मुहूर्त देखर लक्ष्मी, गणेश के साथ कुबेर जी की भी पूजा की जाती है। इस दिन विधिवत लक्ष्मी माता का ध्यान करने से घर में समृद्धि का वास रहता है। इसलिए आइए जानते हैं दिवाली पर शाम से लेकर रात तक पूजा के शुभ मुहूर्त और सम्पूर्ण विधि-शाम से लेकर रात तक 5 मुहूर्त में करें कल लक्ष्मी पूजा अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 03:44 पी एम से 05:46 पी एम सायाह्न मुहूर्त (चर) - 05:46 पी एम से 07:21 पी एम वृषभ काल - 07:08 पी एम से 09:03 पी एम रात्रि मुहूर्त (लाभ) - 10:31 पी एम से 12:06 ए एम, अक्टूबर 21 उषाकाल मुहूर्त (शुभ, अमृत, ...