एटा, अगस्त 16 -- मोहल्ला कच्छपुरा निवासी युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में रुदायन रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी कायमगंज मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह फतेहगढ़ भेजा है। शव की पहचान चाचा राजेन्द्र कुमार ने भतीजे धर्मेन्द्र (33) पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी मोहल्ला कच्छपुरा के रूप में की। चाचा ने बताया कि शुक्रवार शाम को घर से बिना बताए निकल आया था इसके बाद से घर नहीं पहुंचा। वापस नहीं आने पर रातभर भतीजे धर्मेन्द्र को तलाश किया। उसका कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह नौ बजे शव मिलने की सूचना मिली। कपड़े देखकर शव की पहचान की। शव काफी क्षत-विक्षत हो गया है। चाचा ने बताया कि धर्मेंद्र खेती करता था उसकी शादी पांच साल पहले निकिता के साथ हुई थी जो कि रक्षाबंधन पर अपने मायके गई थी। उसके पास एक तीन स...