लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव रामपुर तकिया में सोमवार शाम से लापता युवक का शव एक खेत में बने गड्ढे में पड़ा मिला। आशंका है कि युवक शौंच के लिए खेतों की ओर गया था। मिट्टी खुदे खेत में उसका पैर फिसलने से वह गड्ढे में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हैदराबाद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद के गांव तकिया निवासी 45 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र भगवानदीन पासी सोमवार शाम से घर से निकला था। देर रात घर न पहुंचे पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह तड़के ग्रामीण तकिया गांव के उत्तर पश्चिमी मुंशी के पानी से भरे गन्ने के खेत में उसक शव देखकर परिजनों ने हैदराबाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अजान चौकी प्रभारी अशोक कुमार यादव ने शव की पह...