नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Tulsi Vivah 2025 Upay: आज भगवान श्रीहरि को चार माह के योग निद्रा से जगाया जाएगा। शुभ मांगलिक कार्यों की भी अब शुरुआत होगी। एकादशी के अगले दिन ही तुलसी विवाह का दिन होता है लेकिन कल रविवार होने के कारण आज ही तुलसी विवाह पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही चातुर्मास व्रत का भी समापन होगा। तुलसी जी का भगवान विष्णु के साथ विवाह करके लग्न की शुरुआत होती है। वृंदा के श्राप से भगवान विष्णु काले पड़ गए थे, उन्हें शालिग्राम के रूप में तुलसी के चरणों में रखा जाएगा। देवउठनी एकादशी पर शनिवार को भगवान को पूरे विधि-विधान से भक्तों द्वारा जगाया जाएगा। दिनभर श्रद्धालु उपवास रखेंगे। शाम के समय तुलसी विवाह पूजन किया जाएगा। आज तुलसी विवाह पर राशि अनुसार उपाय करने से वैवाहिक जीवन से जुड़ी दिक्कतें कम की जा सकती हैं-शाम में मेष राशि से लेकर मीन ...