अररिया, मई 27 -- इब्राहिम के बेटा व बेटी की गोलट हुई थी शादी सवाल: हाजरा के दोनों छोटे छोटे बच्चे का कैसे होगा पालन पोषण कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या दो में शनिवार की देर हाजरा खातून की मौत से मायके पोखरिया स्थित उनके घरों में दूसरे दिन भी कोहराम मचा रहा। घटना से जमुआ के लोग भी स्तब्ध हैं। मृतका हाजरा के मायके पोखिरिया में मातम पसरा है। मां तरिया खातून व पिता मो इब्राहिम का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर नित्य नई जानकारियां मिल रही है। मां तरिया खतून ने रोते हुए बताया कि उसने अपने बेटा और बेटी की शादी मो इब्राहीम के बेटी और बेटा से गोलट कराया था। बेटी को उनके ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते थे। सास हमेशा बेटी से झगड़ा करती रहती थी। सास उनकी बेटी को हमेशा प्रताड़ित करती थी। तीन दिन पूर्व वह पोखरिया आई थी। शनिवार क...