भागलपुर, अक्टूबर 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार शाम तिलकामांझी में एक घंटा से अधिक समय तक भीषण जाम लगा रहा। जाम का काफिला घंटाघर चौक से लेकर लोहिया पुल तक पहुंच गया था। दस कदम पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं थी। अचानक लगे इस भीषण के बाद लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। जाम लगने की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने स्वयं पहुंच कर मोर्चा संभाला। इसके बाद धीरे धीरे जाम हट पाया। तिलकामांझी से जेल रोड के बीच में 7:00 बजे के करीब भयंकर जाम था। चौक के आसपास लगी दुकानों में खरीदारी करने के लिए भीड़ जमी थी। वहीं साफ सफाई को लेकर एक हाईवा भी जवारीपुर के पास फंस गया था। नामांकन को लेकर आ रही भीड़ की वजह से भी कचहरी चौक से घंटाघर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति रही। दोपहर में गाड़ियों की कतार लग गई। वहीं शाम में खरीद...