मोतिहारी, अक्टूबर 31 -- सिकरहना, निज संवाददाता। मौसम बदलने के साथ ही अस्पतालों में सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। दिन में गर्मी व शाम में हल्की ठंड की वजह से लोग इसके शिकार हो रहे हैं। ज्यादातर बच्चें इस चपेट में आ रहे हैं। ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम प्रभावित सर्दी, खांसी, व बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि सर्दी, खांसी के मरीज तो पहले से ही अस्पताल में आ रहे हैं। लेकिन जबसे शाम में ठंढ ने दस्तक देनी शुरू की है तबसे सर्दी, खांसी व बुखार के कुछ मरीजों में इजाफा हुआ है। मौसम में बदलाव की वजह से दिन में तो धूप में गर्मी रह रही है। लेकिन शाम में बाइक पर ठंढ लगने लगी है। दिन में गर्मी के कारण लोग गर्म कपड़े लेकर बाहर नहीं निकल रहे...