पूर्णिया, नवम्बर 18 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। सोमवार की शाम जलालगढ़ बाजार में सुभाष चौक और रेलवे गुमटी के पास भारी जाम लग गया। स्थिति ऐसी थी कि मोटरसाइकिल, टोटो, टेंपो, चारपहिया वाहन और छोटे ट्रक तक घंटों जाम में ही फंसे रहे। बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को भी लंबा इंतजार करना पड़ा और कई लोग पैदल रास्ता खोजने में जुटे रहे। जाम इतना घना था कि वाहनों की कतार एक-एक इंच आगे बढ़ने को तैयार नहीं थी। मौके पर प्रशासन के पहुंचने के बाद धीरे-धीरे सड़क खाली हो पाई और लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में लगातार लग रहे जाम के पीछे सबसे बड़ी वजह सड़क किनारे लगने वाली सब्जी की दुकानें हैं। इन दुकानों की वजह से सड़क काफी संकरी हो जाती है और थोड़ी भी भीड़ बढ़ते ही जाम लग जाता है। लोगों ने यह भी बताया कि प्रशासन की ओर से अब तक...