मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फर्जी वीजा और टिकट देकर विदेश भेजने के नाम पर युवकों से ठगी का मामला सामने आने के बाद बैरिया में एक मॉल स्थित कार्यालय के बाहर शिकार युवाओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान सभी ने पुलिस ने मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। ठगी के शिकार हुए दरभंगा के बसतवारा निवासी मो. साबिर ने कहा कि 300 से अधिक युवाओं से विदेश भेजने के नाम पर ठगी की गई है। उसके गांव के भी कई युवक यहां से विदेश जाने के लिए वीजा लिया है। बीते 19 सितंबर को इंपीरियल इंटरप्राइजेज ऑफिस में आया तो कहा गया कि सीट फुल हो चुका है। लेकिन, जिन लोगों का मेडिकल अनफिट हुआ है उसकी जगह आपको भेजा जा सकता है। दो दिनों बाद 21 सितंबर को जूरनछपरा के एक पैथोलॉजी सेंटर में मेडिकल कराने के लिए भेजा गया। तीन हजार रुपये...