आजमगढ़, अक्टूबर 19 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली पर इस बार लक्ष्मी-गणेश के पूजन के लिए तीन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। शाम पांच बजे से रात सवा नौ बजे तक शुभ मुहूर्त में पूजा की जा सकेगी। ज्योतिषाचार्य दैवज्ञा मुन्ना बाबा के अनुसार, इस बार पूजा के लिए तीन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। पहला शाम 5 बजकर 51 मिनट से रात 8 बजकर 23 मिनट का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में होगा। दूसरा वृषभ स्थिर लग्न में रात 7 बजकर 15 मिनट से रात 9 बजकर 15 मिनट तक होगा। इसके बाद रात 1 बजकर 48 मिनट से भोर के 4 बजकर 4 मिनट तक सिंह स्थिर लग्न में पूजा का मुहूर्त होगा। दीपावली का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर से लेकर गांव तक लोगों ने अपने घर, मंदिर के आस-पास में साफ-सफाई, रंगाई-पोताई कर रंगीन व आकर्षक लाइटों से सजाया है। वहीं बच्चो...