बक्सर, नवम्बर 25 -- पहुंचे एडीएम उपस्थित आम नागरिकों से जन शिकायत के मामलों पर वार्ता की गई दो माह से चक्कर लगाने के उपरांत भी अभी तक दाखिल खारिज नहीं बक्सर, हमारे संवाददाता। ब्रह्मपुर अंचल कार्यालय का एडीएम अरूण कुमार ने औचक निरीक्षण किया। जांच में यह सामने आया कि सीओ शाम पांच तक कार्यालय में अनुपस्थित रही थी। जिसके आलोक में एडीएम ने रोष व्यक्त किया। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम कार्यालय में उपस्थित आम नागरिकों से जन शिकायत के मामलों पर वार्ता की गई। वार्ता के क्रम में पता चला कि रिंकू देवी, पति अनीश पांडे, ग्राम निमेज के दाखिल खारिज से संबंधित डीसीएलआर के पारित आदेश का अनुपालन के लिए दो माह से कार्यालय के चक्कर लगाने के उपरांत भी अभी तक दाखिल खारिज नहीं हो पाया है। इसी प्रकार तनु प्रसाद ग्राम बगेन, साधु पाण्डेय ग्राम सपही, उदय शंकर ओझा...