साहिबगंज, अप्रैल 22 -- साहिबगंज। तीनपहाड़ व कल्याणचक रेलवे स्टेशन के बीच सब-वे निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को ट्रैफिक व पावर ब्लॉक रहा। इससे भीषण गर्मी में यात्री यहां स्टेशन परिसर में हलकान हो गए । जानकारी के मुताबिक तीनपहाड़-कल्याणचक रेलखंड के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 48 तथा कल्याणचक व तालझारी स्टेशन बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 50 के बदले सबवे निर्माण को लेकर सोमवार को बरहरवा- साहिबगंज सेक्शन में छह घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहा। इसके चलते दोनों दिशा में चलने वाली बरहरवा- साहिबगंज एवं साहिबगंज - बरहरवा पैसेंजर (53411/ 53412) ट्रेन सोमवार को रद्द रही। उधर, साहिबगंज- अजीमगंज पैसेंजर(53022) ट्रेन दो घंटे पुनर्निर्धारित कर चलाया गया। इस दौरान सुबह दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बरहड़वा की ओर एक भी ट्रेन नहीं चली। इसे लेकर रेलवे प्लेटफा...