हरिद्वार, अगस्त 18 -- भीमगोड़ा बैराज पर सोमवार को सुबह छह बजे गंगा चेतावनी निशान से पांच सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी। इस दौरान गंगा के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बन गया। पहाड़ों में हो रही बारिश और ऋषिकेश पशुलोक बैराज से गंगा में अतिरिक्त पानी की निकासी के कारण रविवार से भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ था। इसके बाद सोमवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर गया। जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद सोमवार को पूरा दिन अधिकारी अलर्ट पर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...