नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- सुबह उठते ही धुंध की सफेद चादर के पीछे से झांकता सूरज यह बता रहा है कि देश की राजधानी और एनसीआर में फैले प्रदूषण ने कैसे आबो-हवा बदल कर रख दी है। तेज हवाओं ने एक पल को पलूशन को दूर किया था,लेकिन आज वही स्थिति है। धूप है पर सफेद स्मॉग की चादर अभी भी है,लोगों की हर सांस पर पलूशन भारी है। मौसम विभाग की मानें तो शाम तक इसके और खराब होने का अनुमान है। बारिश का भी कोई अनुमान इस हफ्ते न होने के चलते लोगों को इसे अभी और झेलना होगा।आज और आगे का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली में आज आसमान साफ था, हालांकि पलूशन के चलते सूर्यदेव भी खुलकर अपनी रोशनी नहीं फैला पा रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज अधिकतम तापमान 28 से 30 तो न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहेगा। बाकी समय भी आसमान साफ रहेगा लेकिन धुंध और पलूशन हावी रहेगा। 7 नवंबर से...