भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शाम ढलने के साथ ही रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध रूप से दर्जनों की संख्या में दुकानें सज जाती है। दुकानों के लगने के बाद स्टेशन से निकलने और स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की दिक्कतों को लेकर कई बार स्थानीय लोगों की तरफ से आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों के अलावा रेलवे के वरीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन इस मामले में कोई विशेष ध्यान नहीं दी जा रही है। सर्कुलेटिंग एरिया में पूर्वी गेट तरफ पर चलता फिरता रेस्टोंरेंट की गाड़ी लगने के बाद वहां पर लगने वाली अंडा, सत्तु समेत अन्य दुकानें सर्कुलेटिंग एरिया में ही लगने लगी है। सर्कुलेटिंग एरिया में लगने वाले अवैध दुकानों को लेकर कई बार स्टेशन अधीक्षक ने भी रेलवे के अधिकारियों को...