संतकबीरनगर, जून 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर बस्ती मार्ग पर स्थित महुली कस्बा से शाम ढलते ही जिला और मंडल मुख्यालय तक जाने के लिए कोई सवारी वाहन नहीं मिलता है जिससे यात्रियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार सरकारी बस सेवा शुरू करने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महुली कस्बा में सरकारी बैंक, अस्पताल थाना, और पोस्ट ऑफिस के अलावा दर्जनों बड़ी-बड़ी दुकाने तथा स्कूल भी हैं। इतना ही नहीं आसपास के सैकड़ों गांव के हजारों लोगों का रोजाना आना जाना लगा रहता है। अक्सर लोग यहीं से साधन पड़कर लखनऊ के अलावा जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व गोरखपुर तक का सफर तय करते हैं। बावजूद इसके यह क्षेत्र सरकारी बस सेवा से नहीं जुड़ सका। कस्बा निवासियों ने बताया कि शाम ढलने के बाद महुली स...