भभुआ, जून 24 -- सड़क पर ठेला लगाकर कारोबार करने से लग जाता है जाम, राहगीर व चालक परेशान ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी खत्म होते ही सड़कों पर शुरू हो जाती है मनमानी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शाम ढलते ही शहर में जाम का सिलसिला शुरू हो जाता है। यह जाम की समस्या शहर की सड़क के अलावा फुटपॉथ व सड़कों पर भी उत्पन्न होती है, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी होती है। वह इस समस्या को सालों से झेल रहे हैं। लेकिन, इसका स्थाई समाधान नहीं हो पाता है। शहर के चौक-चौराहों व विभिन्न पथों में ठेला लगाकर कारोबार करनेवालों को नगर परिषद अस्थाई अतिक्रमण मानती है। लेकिन, आमजनों के लिए यह स्थाई समस्या बनती जा रही है। सबसे अधिक परेशानी वाहनों के भीड़-भाड़ इलाके में घुसने के कारण हो रहा है। शहर में जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। हालांकि शहर के हर च...