सिद्धार्थ, सितम्बर 13 -- बिजौरा, हिंदुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर हरि गांव में शुक्रवार शाम सात बजे महिला के भेष में दो लोग घुस गए। युवती ने विरोध किया तो कोई स्प्रे छिड़क कर उसे बेहोश कर दिया। घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं। क्या चोरी हुई पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।रामू विश्वकर्मा जो कि वेल्डिंग का कार्य करते हैं उनके घर पर उनकी तीन बेटी और पत्नी मौजूद थी। पत्नी दो बेटियों के साथ घर से थोड़ी दूर टहलने चली गई थी। मझली बेटी रुचि घर पर मौजूद थी। वह भोजन कि तैयारी मे लगी थी। सब्जी के लिए मसाला पीस रही थी तभी दो लोग महिला के भेष में आये और घर मे घुस गए। रुचि ने विरोध जताया तो चोरों ने रुचि का मुंह दबाकर उस पर स्प्रे छिड़क दिया इससे वह बेहोश हो गयी। रुचि के अनुसार चोरी की घटना को अंजाम देने आए लोग महिला क...