औरैया, नवम्बर 18 -- मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सक्रिय पहल शुरू की है। इसी क्रम में कुदरकोट स्थित किसान इंटर कॉलेज में पुलिस टीम ने जागरूकता चौपाल आयोजित कर छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े अधिकारों, कानूनी प्रावधानों और हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा और त्वरित सहायता के उपायों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रभारी थानाध्यक्ष रामबालक शुक्ला ने छात्राओं को बताया कि यदि कोई बेटी शाम छह बजे के बाद खुद को असुरक्षित महसूस करती है, तो वह अपने परिजनों को सूचित कर तुरंत यूपी-112 पर कॉल कर सकती है। पीआरवी टीम उसे सुरक्षित घर तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर कार्रवाई को प्रतिबद्ध है। चौपाल में मौजूद महिला आरक्षी ईशा स...