बस्ती, अप्रैल 18 -- गायघाट (बस्ती)। दिन में तेज धूप और शाम को एकाएक मौसम बदलने से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान लालगंज थानाक्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम गांव में आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। गांव के राजस्व पुरवा कुड़वा निवासी दीनानाथ यादव (65) पुत्र भभूती यादव अपने बेटों के साथ मिलकर गेहूं की मड़ाई करा रहे थे। इसी दौरान गुरुवार शाम अचानक मौसम में बदलाव आया और बादल कड़कने लगे। वहां मौजूद पांच अन्य लोगों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। दीनानाथ यादव ने भी अपना मोबाइल बंद करना चाहा, लेकिन ऑफ नहीं हुआ। दीनानाथ के बेटे दिनेश यादव ने बताया कि पिता बीच में काम कर रहे थे। अनाज को बटोरा जा रहा था। अचानक आकाशीय बिजली दीनानाथ के उपर गिर गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि उन्हें सीएचसी बनहरा कुदरहा पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्...