महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अनन्तपुर मोथहीं निवासी एक 35 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह युवक रविवार की शाम बाइक से बारात के लिए निकला था। सोमवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में सड़क किनारे उसका शव मिला। बगल में बाइक भी पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अनंतपुर मोथही निवासी जिगर (35) पुत्र चंद्रिका सिंह रविवार की शाम घर पर बारात जाने के लिए कहकर बाइक से निकला। सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत तेंदुअहिया के बलुअहिया चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव मिला। मृतक का शव बलुअहिया चौराहे से 50 कदम पश्चिम रोड...