हाथरस, सितम्बर 8 -- हाथरस। बीते कई दिनों से बने मौसम के खराब मिजाज और रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से मेले में लोग नहीं पहुंच रहे हैं। मेले में भीड़ नहीं उमड़ने की वजह से दुकानदार, खेल-तमाशा और झूला संचालकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को दिनभर मौसम साफ रहने से मेले में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जगी, लेकिन शाम को हुई आधा घंटे की बारिश ने मेले में जाने की तैयारी कर रहे लोगों को रोक दिया। मेला परिसर में जलभराव होने की वजह से मेले में जो लोग पहुंचे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है। लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से एक भी दिन मेला ठीक से नहीं चल सका और न मेले में अच्छी-खासी भीड़ उमड़ सकी है। अभीतक मेले में सन्नाटा ही पसरा हुआ है। जिसके चलते मेले में दूर-दराज के जिलों ...