पीलीभीत, जून 10 -- मेवातपुर में फेंसिंग के बाहर आ गई बाघिन को पकड़ने के लिए शासन से अनुमति मांगी गई है। सुबह मुकेश उर्फ गुड्डू को निवाला बनाने वाली बाघिन अपराहन में फिर से घटनास्थल के आसपास दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीणों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए। डीएफओ मनीष सिंह ने मौके पर पहुंच कर शाम को निरीक्षण किया। शाम को बाघिन की गतिविधियों को ट्रैक कर यहां पीटीआर से शासन को प्रस्ताव बना कर भेजा गया है। ताकि जंगल से बाहर आ गई बाघिन को पकड़ा जा सके। जंगल से निकल कर आ गई बाघिन के बारे में डीएफओ ने बताया कि अभी घटनास्थल पर निरीक्षण कर ट्रैंकुलाइज करने के बारे में अनुमति मांगी गई है। उम्मीद है कि अनुमति शीघ्र मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...