घाटशिला, सितम्बर 23 -- बहरागोड़ा,संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की मानुषमुड़िया पंचायत के धानघोरी गांव में वज्रपात की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रतिलाल सोरेन (उम्र 32) कामकाज खत्म करके शाम को नहाने के लिए तालाब जा रहा था। उसी दरम्यान अचानक से आसमान में बिजली कड़कने लगी और रतिलाल सोरेन के ऊपर गिर गई। काफी देर तक उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजन घर से निकलकर उसे ढूंढने निकले, तब वह तालाब के पास खेत में अचेत अवस्था में गिरा हुआ मिला। परिजन उसे उठाकर घर ले आये तब पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। सूचना पाकर मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मू पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को इस बारे में सूचना दी। बताया गया कि मृतक की 6 माह पहले शादी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...