प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पांच हजार रुपये कर्ज वापस करने के लिए युवक को महेशगंज इलाके में चौराहे पर बुलाकर गोली मारने वालों से रात में बाघराय पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से अमेठी का रहने वाला एक आरोपित घायल हो गया। जबकि उसके चार साथी भाग निकले। पुलिस ने आरोपित से घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर घायल को सीएचसी भेज दिया। महेशगंज थाना क्षेत्र के अन्नावां गांव निवासी 30 वर्षीय पिंटू सरोज ने 5 मार्च 2024 को अपने रिश्तेदार बाघराय त्रिलोकपुर के सुनील उर्फ मोनू सरोज को 5 हजार रुपये कर्ज दिया था। सुनील ने गुरुवार शाम 5 बजे रुपये वापस करने के लिए पिंटू को अन्नावां चौराहे पर बुलाया। कार से कुछ लोगों के साथ आए सुनील का पिंटू से विवाद होने लगा और लोगों ने पिंटू की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। पिंटू भागा तो लोगों ने उसे ...